बिहार: ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई खुशियां, चोरी और लूटे गए 56 मोबाइल बरामद

बिहार: ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई खुशियां, चोरी और लूटे गए 56 मोबाइल बरामद

PURNEA: पूर्णिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के जरिए 56 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है। पुलिस ने उन 56 लोगों के मोबाइल आज लौटा दिए जिनसे या तो मोबाइल की छिनतई हुई थी या किसी अन्य तरीके से उनका मोबाइल गुम हो गया था। अपना मोबाइल पाकर लोगों में काफी खुशी देखी गई।


दरअसल, एसपी आमिर जावेद ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत मोबाइल चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसडीपीओ सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुम हुए या चोरी तथा छिनतई हुए मोबाइल फोन का लगातार विश्लेषण किया गया। नतीजा हुई कि पुलिस ने 56 मोबाइल फ़ोन को बरामद कर लिया। बरामद मोबाइल फोन को के.हाट थाना परिसर में उसके मालिक को सौंप दिया गया।


पुलिस की ओर से लौटाए गए इन 56 मोबाइल फोन में कई ऐसे मोबाइल हैं, जिनकी कीमत 30 हजार के पार हैं। शहर के के. हाट थाना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी की गई, छीनी गई व खोई हुई मोबाइल फोन उपभोक्ता को लौटाई गई। बरामद मोबाइल फोन पूर्णिया के अलग -अलग थाना क्षेत्रों की है। एसपी आमिर जावेद ने खुद अपने हाथों से यूजर्स को उनका खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए।