बिहार: ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई खुशियां, चोरी और लूटे गए 28 मोबाइल और 7 बाइक बरामद

बिहार: ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई खुशियां, चोरी और लूटे गए 28 मोबाइल और 7 बाइक बरामद

JAMUI: बिहार में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान का बड़ा फायदा लोगों को मिल रहा है। चोरी, लूट और अन्य तरह से जिन लोगों के मोबाइल और बाइक खो जा रहे हैं, इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस उसे ढूंढकर लौटा रही है। जमुई में भी पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान में सफलता मिली है। पुलिस ने 28 लोगों को उनके खोए हुए या चोरी गए मोबाइल फोन और 7 बाइक को बरामद उन्हें लौटा दिया।


जमुई एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पहली बार 28 लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को वापस दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के चेहरे पर खुशी वापस लाने और उनके मोबाइल फोन को बरामद करने को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। बिहार पुलिस के द्वारा इस मुहिम का नाम रखा गया है ऑपरेशन मुस्कान।


मोबाइल और बाइक वापस मिलने की आश छोड़ चुके लोगों को जब उनका मोबाइल और बाइक वापस मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस के इस अभियान की सराहना की और कहा कि पुलिस अगर इस अभियान को लगातार चलाती है तो इससे आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा।