बिहार: मरीज की मौत पर भारी बवाल, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा

बिहार: मरीज की मौत पर भारी बवाल, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा

PURNEA: खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां एक मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है। गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क पर आगजनी कर एनएच 31 को जाम कर दिया। हंगामे को देखते हुए नर्सिंग होम के डॉक्टर और अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए। हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां चटकाई। इस दौरान कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को भी निशाना बनाया गया।


दरअसल, जिले के मरंगा मिल्की के रहने वाले राहुल कुमार को गले के ऑपरेशन के लिए लाइन बाज़ार स्थित डॉक्टर रोहित रंजन के जीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां दवा की अधिक डोज देने के कारण राहुल की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए राहुल के परिजनों ने अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। मृतक राहुल के परिजनों ने शव को सड़क पर रख दिया और आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया। इससे पहले परिजनों में अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और पूरे अस्पताल को क्षतिग्रस्त कर दिया।


घटना की जानकारी मिलते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की। हालात को नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियो पर जमकर लाठिया चलाई। इस दौरान कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और उनके सामने ही मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया गया। पुलिस के लाठीचार्ज में कई पत्रकारों को चोटें आई हैं। पत्रकारों के विरोध पर एसडीपीओ ने माफी मांगते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।