Bihar News: ठंड की दस्तक के साथ बिहार में बढ़ी चोरी की घटनाएं, गया में रिटायर्ड टीचर के घर लाखों की चोरी, हाफ पैंट में आए चोर और फुल पैंट में घर से निकले

Bihar News: ठंड की दस्तक के साथ बिहार में बढ़ी चोरी की घटनाएं, गया में रिटायर्ड टीचर के घर लाखों की चोरी, हाफ पैंट में आए चोर और फुल पैंट में घर से निकले

GAYA: ठंड की दस्तक के साथ ही बिहार में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है वही दिपावली और छठ पूजा में भी चोरी की घटनाएं खूब होती है। पूजा में लोग अपने-अपने गांव और घर चले जाते हैं जिसका फायदा चोर उठाता है। घर में सन्नाटा पसरा देख बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। बदमाश इतने बेखौफ हो गये हैं कि अब तो घर में आदमी के रहते हुए भी भीषण चोरी कर ली। मामला बिहार के गया जिले की है जहां रिटायर्ड टीचर के घर बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 


चोरों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सीसीटीवी फुटेज को देखकर हर कोई हैरान हैं क्योंकि इसमें जो दिख रहा है वो हैरान करने वाली बात है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश हाफ पैंट में आया लेकिन चोरी करने के बाद सभी फुलपैंट में घर से बाहर निकला। सीसीटीवी में नकाबपोश बदमाश नजर भी आ रहे हैं। चोरी की भीषण घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बीघा छोटकी डेल्हा मोहल्ले की है जहां रिटायर्ड शिक्षक शिवदत्त गुप्ता के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। 


6 लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 60 हजार रूपया कैश की चोरी की गयी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश 4 बदमाश नजर आ रहे हैं। घर में बच्चे ऊपर सोये हुए थे और जिस कमरे में चोरी हुई उसमें कोई सोया हुआ नहीं था। शनिवार की अहले सुबह 3 बजे नकाबपोश बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। पांचों बदमाश हाफ पैंट में चोरी करने आए और फुल पैंट पहनकर घटना को अंजाम देने के बाद निकल गये। 


घर के मालिक देवदत्त गुप्ता ने बताया कि सभी परिवार बगल के कमरे में सो रहे थे। वही दूसरा कमरा कमरा खाली था। उसी में आलमीरा रखा हुआ था जिसे तोड़कर चोरों ने रुपए और गहने खंगाल दिया। लेकिन इसकी जरा भी भनक उन्हें नहीं लग पाई। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायर्ड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। जिसके बाद छानबीन शुरू की गयी। फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी है। अभी तक गया पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।