MADHUBANI: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। हर दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसों में मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा घटना मधुबनी से सामने आई है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक साइकिल सवार को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल, घटना राजनगर थाना क्षेत्र के परिहरपुर एसएसबी कैंप के पास घटी है। बताया जा रहा है कि खजौली प्रखंड के दोस्तपुर निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सलीम साइकिल पर घूम-घूम कर कपड़ा बेचने का काम करता था। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे राजनगर की ओर से कपड़ा बेचकर अपने घर लौट रहा था, तभी मधुबनी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया।
स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लेकर डीएमसीएच गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने राजनगर-मधुबनी मुख्य पथ को परिहारपुर में जाम कर दिया औक सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा मचाया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था की घटना एक बजे दिन में घटी और सूचना थाने को दी गई लेकिन घटना के 4 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। पांच बजे के करीब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
रिपोर्ट- कुमार गौरव