Bihar News: पूर्णिया का नाम पप्पू यादव ने कर दिया बदनाम, बोले पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा...असली चेहरा हो गया बेनकाब

Bihar News: पूर्णिया का नाम पप्पू यादव ने कर दिया बदनाम, बोले पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा...असली चेहरा हो गया बेनकाब

PURNEA: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कथित और फर्जी धमकी की आड़ में सांसद पप्पू यादव की असली मंशा 'जेड' सुरक्षा हासिल करना था जिसका अब खुलासा हो चुका है। पप्पू यादव का असली चेहरा भी उजागर हो गया है। उन्हें अपने कृत्यों के लिए पूर्णिया लोकसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने देशभर में पूर्णिया का नाम बदनाम कर दिया है। सुरक्षा मांगने के लिए कोई इस स्तर तक जा सकता है कभी सोचा नहीं था। 


पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने आगे कहा कि हम मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मांग करते हैं कि अब तक जो लगभग दो दर्जन कथित धमकियां मिली है उसकी जांच हो ही, इस प्रकरण में माननीय सांसद पप्पू यादव की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। मामले में जो भी दोषी हों,उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस खुलासे के लिए पूर्णियां पुलिस को साधुवाद। 


पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया पुलिस द्वारा पप्पू यादव को दी गई धमकी मामले का खुलासा किए जाने के बाद प्रतिक्रिया दी। पूर्व सांसद संतोष  कुशवाहा ने कहा कि मैंने 22 नवम्बर को ही राज्य सरकार से मांग किया था कि धमकी प्रकरण फेब्रिकेटेड है और उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जो अब सच साबित हुआ है।


संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णियां के माननीय सांसद ने अपने ऊलूल-जूलूल बयानों और गतिविधियों से पूर्णियां को देशभर में बदनाम करने का काम किया है। विकास कार्यों का क्रेडिट लूटना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना, डपोरशंखी घोषणा करना उनकी आदतों में शामिल है।


संतोष कुशवाहा ने कहा कि ब्लफ मास्टर का अबतक का सबसे बड़ा ब्लफ पकड़ा गया है और इस पर विधिसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पूर्णियां की मान-सम्मान की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों द्वारा उन्हें धमकी देने की सुपारी दी गई थी। माननीय सांसद बताएं कि इसमें उनके कौन-कौन सहयोगी शामिल हैं और पर्दे की पीछे उनकी क्या भूमिका है।