GAYA: इंटर और मौलवी पास युवाओं को 2 साल तक बिहार सरकार बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। 20 से 25 साल के छात्र-छात्राओं को रोजगार तलाशने के लिए नीतीश सरकार एक हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देगी। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत यह लाभ बिहार के युवाओं को मिलेगा। इस योजना के तहत दो साल में कुल 24 हजार की राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस एक आवेदन भरना होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए मैट्रिक और इंटर की मार्क्सशीट, इंटर-मौलवी का परित्याग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासी प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन में संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र और संलग्न कागजातों का सत्यापन कराना होगा। सभी डॉक्यूमेंट लेकर गया जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आना होगा। यही पर कागजातों की जांच करानी होगी। डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद छायाप्रति रखते हुए मूल प्रति हाथों हाथ वापस कर दी जाएगी। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए आप 7858872903 और 06314055512 पर कॉल कर सकते हैं।
इस संबंध में DRCC प्रबंधक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 2016 से चल रही है। जिसके तहत सरकार 24 महीने तक हरेक महीने 1000 रुपये इंटर और मौलवी पास छात्र-छात्राओं को देती है। लाभूकों को कौशल युवा कार्यक्रम के तहत 24 महीने के अंदर प्रशिक्षण लेना होगा। जो तीन महीने की ट्रेनिंग होती है। यदि ट्रेनिंग नहीं ली तो 5 महीने की राशि रोक दी जाती है।