Bihar News: मूर्ति बैठाने को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद, देर रात झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

Bihar News: मूर्ति बैठाने को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद, देर रात झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक मंदिर में मूर्ति स्थापित कर पूजा करने को लेकर दीपावली की देर रात भारी विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखे इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पिटाई की। उसके बाद माहौल खराब होने की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ नगर अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।


दरअसल, घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग की है। यहां मूर्ति बैठाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। देर रात तक इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।


नगर अपर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने कहा कि एक पक्ष के द्वारा मूर्ति स्थापित कर पूजा करने को लेकर दूसरे पक्ष का विरोध हुआ था। पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है वह अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें। शुक्रवार की सुबह डीएम समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और शांति समिति की बैठक की है।