Bihar News: जहरीली शराब से मौत के बाद एक्शन में बिहार पुलिस, बेतिया में बड़ी खेप बरामद, धंधेबाज फरार

Bihar News: जहरीली शराब से मौत के बाद एक्शन में बिहार पुलिस, बेतिया में बड़ी खेप बरामद, धंधेबाज फरार

BETTIAH: छपरा और सीवान में जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि 25 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। अब इसकी धमक पड़ोसी जिले गोपालगंज में देखने को मिल रही है। गोपालगंज में भी दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है। बिहार में जहरीली शराब से मौत की घटना के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गयी है। इलाके में छापेमारी की जा रही है। 


बेतिया के लौरिया में पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक हजार चौतीस लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है वही एक पिकअप वैन भी बरामद किया गया है। शराब की बड़ी खेप को लौरिया पुलिस ने बरामद किया है। लौरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 727 लौरिया बगहा मुख्य मार्ग पर टोल प्लाजा के पास केला लदे पिकअप को संदेह के आधार पर रोका तो शराब कारोबरी पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसमें रखे 1033 .66 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। 


वही पिकअप वैन पर 180 ml की 8pm फ्रूटी 1776 पीस, ब्लैडर प्राइड की 750 एमएल 49 पीस, रायल स्टैज 226 पीस, किंग फीशर बीयर 500 एमएल 960 पीस बरामद किया गया। जिसमें कुल 1033.680 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। पिकअप वैन का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 जीई 3973 है जिसकी जांच की जा रही है। विकअप वैन के मालिक का पता लगाया जा रहा है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। 


इस संबंध में एसडीपीओ नरकटियागंज जेपी सिंह ने बताया कि कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। एसडीपीओ नरकटियागंज जेपी सिंह ने बताया की छापेमारी दल में शामिल लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को इस कार्रवाई के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।