PATNA: पटना से बड़ी खबर आ रही है। जहां पीएमसीएच में इलाजरत सारण के राजेश सिंह की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित बाली विशुनपुरा निवासी 50 वर्षीय राजेश सिंह के रूप में हुई है।
मृतक के भाई की माने तो कुछ दिन पहले ही अपने दोस्तों के साथ उनके भाई राजेश सिंह ने शराब पार्टी की थी। शराब पार्टी में शामिल दोस्तों के साथ-साथ इनकी भी तबीयत खराब हो गयी थी। उनके भाई को दिखाई देना बंद हो गया था। उनकी आंख की रौशनी चली गई थी। वही उनकी तबीयत भी ज्यादा खराब हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें मशरक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां के डॉक्टर ने उन्हें छपरा रेफर कर दिया था। जिसके बाद उन्हें छपरा ले जाया गया था लेकिन वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर है पीएमसीएच ले जाइए। जिसके बाद आनन-फानन में भाई को लेकर वो पीएमसीएच पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान उनके भाई राजेश सिंह की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव का पीएमसीएच में ही पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया। शव को लेकर परिजन मशरक के लिए रवाना हुए हैं। बता दें कि जहरीली शराब के पीने से सीवान के भगवानपुर और मशरक थाना क्षेत्र में 40 से अधिक लोगों की मौत पिछले दिनों हुई थी। मशरक थाना इलाके के बाली विशुनपुरा में रहने वाले राजेश सिंह ने भी आज पटना पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से राजेश सिंह की मौत हुई है। इस घटना से मृतक के गांव में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।