Bihar News: बक्सर में सामूहिक धर्मांतरण का खेल जारी, सुहागिन महिलाओं की मांग से सिन्दूर धोते और गंगा में डूबकी लगवाते पादरी का वीडियो वायरल

Bihar News: बक्सर में सामूहिक धर्मांतरण का खेल जारी, सुहागिन महिलाओं की मांग से सिन्दूर धोते और गंगा में डूबकी लगवाते पादरी का वीडियो वायरल

BUXAR: बिहार के बक्सर जिले में सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां गंगा नदी में ले जाकर महिलाओं के मांग से सिन्दूर पादरी ने धोया। मामला सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव की है जहां जहां 50 से ज्यादा महिलाओं को पादरी इसाई धर्म अपनाने के लिए गंगा नदी के तट पर ले गया और सुहागिन महिलाओं के मांग को गंगा जल से खुद अपने हाथों से धोया और मांग से सिन्दूर हटाने के बाद पादरी ने महिलाओं को गंगा में डूबकी लगाई। 


इसी तरह पुरुषों को भी पादरी ने गंगा में डूबकी लगवाई। इलाके में सामूहिक धर्मांतरण बेरोकटोक जारी है। सोशल मीडिया पर पादरी का सिन्दूर धोते वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पादरी को हिरासत में लिया और जिससे पूछताछ की जा रही है। बक्सर SP ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला क्लियर हो पाएगा। वही इलाके के लोग पादरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।