Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा CBSC 2026 : 2026 से CBSE बोर्ड परीक्षाओं में डिजिटल जांच और AI का बड़ा इस्तेमाल, जाने अब कैसे होगा कॉपियों का जांच Bihar High Court : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत 23 की उम्रकैद बरकरार, एक सप्ताह में सरेंडर करने का आदेश Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Oct 2024 01:18:22 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार पुलिस की टैगलाइन तो सभी लोगों को याद होगा 'आपकी सेवा में सदेव तत्पर' लेकिन जब पुलिस वाले से आप किसी बात को लेकर शिकायत करें और वह आपकी शिकायत सुनने से इतर आपको ही धमकी देना शुरू कर दें। यह पूरा मामला गया का बताया जा रहा है जहां भाजपा नेता को थानेदार ने होश में रहकर बात करने की धमकी दी है। इसका एक ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, भाजपा नेता अमित कुमार दांगी और गुरुआ थानेदार के बीच फोन पर हुई हॉट टॉक का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में गुरुआ थानेदार सरफराज इमाम भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी को बड़े ही गुस्से में आकर होश में रहने की बात कह रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच हॉट टॉक भी हुई है। इस ऑडियो के सटीकता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।
वहीं, इस मामले में अमित दांगी ने पुलिस के वरीय अधिकारी से शिकायत भी की है।जबकि भाजपा नेता के अंदर इस बात को लेकर काफी रोष नजर आ रहा है। वह थानेदार के खिलाफ आंदोलन करने की बात कह रहे हैं। इसको लेकर आज बैठक भी बुलाई गई है। यह पूरा मामला दशहरा की रात का बताया जा रहा है।
अमित कुमार दांगी का कहना है कि गुरुआ थाना के बाउंड्री से सटे मां दुर्गा पंडाल में जाति सूचक गाना बजाया जा रहा था। पंडाल से सटे ब मेरा मकान भी है। गाना न केवल जाति सूचक बल्कि एक विशेष राजनीतिक पार्टी समर्थित था और यह उन्माद पैदा कर सकता था। इसी बात की सूचना हमने थाना प्रभारी गुरूआ को दी और उनसे कहा कि इस बात का परमिशन किसने दिया तो वह भड़क गए। उसके बाद उल्टा वह हमें धमकी देने लगे। फोन पर वे चिल्ला कर कहने लगे कि 'होश में रहो समझे न'। इस पर जब हमने उनसे सवाल पूछा कि किस बात के लिए आप होश में रहने के लिए कह रहे हैं तो उन्होंने फोन ही काट दिया।
इधर, इस पूरे मामले को लेकर अमित कुमार दांगी ने बताया कि जाति आधारित गीत संगीत से इलाके में शांति भंग होने के डर से थानेदार से जन प्रतिनिधि के नाते चिंता जाहिर की थी। लेकिन मैटर को सिरियस लेने के बजाए उल्टा हमें ही होश में रहने की बात कहने लगे जबकि उन्हें ऐसे मसले को गम्भीरता से लेना चाहिए था।
वहीं थानेदार सरफराज आलम ने कहा कि अमित कुमार दांगी की शिकायत पर मामले की जांच मौके पर जाकर किया गया था पर वहां संवेदनशील स्थिति या भड़काऊ गाना बजाए जाने का प्रमाण नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आखिर अमित कुमार दांगी ने फोन पर ऐसा क्यों कहा कि गाने बजाने का परमिशन किसने दिया। यह बात समझ में नहीं आई।