BETTIAH: बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन ना तो शराब पीने वाले अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं। हाल ही में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद शराब के धंधेबाज बेखौफ शराब बेचने में लगे हैं। हालांकि पुलिस शराब तस्करों को भी आए दिन पकड़ रही है। शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। ताजा मामला बैरिया थाना क्षेत्र का है जहां बैरिया थाने में तैनात एएसआई सर्वेश कुमार ने शराब के धंधेबाजों को खदेड़कर शराब से भरे कार को जब्त किया है।
हालांकि शराब के धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर गन्ने के खेत में भागने में सफल रहे। पुलिस ने 319 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कार को जब्त किया गया। बैरिया प्रखंड क्षेत्र की पखनाहा डुमरिया पंचायत अंतर्गत डुमरिया वार्ड नंबर 7 के कब्रिस्तान के पास एक कार में रखी 319 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बैरिया पुलिस ने कार को जब्त किया गया।
मामले में सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से दियारा के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप कार में लादकर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और बीआर 22 एटी 4160 नंबर आइ 20 कार से 319 लीटर शराब बरामद की गई। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर शराब के धंधेबाज गन्ना के खेत में भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट