पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
ARWAL: अरवल से बड़ी खबर आ रही है जहां ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में ऑटो सवार एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी सदर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 बनिया बीघा के पास यह हादसा हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गये।
ऑटो पर एक ही परिवार के 13 लोग सवार थे। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। बताया जाता है कि अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मसूदा गांव से किंजर मंदिर के पास सिंपल कुमारी की सगाई के लिए गांव के ही ऑटो से 13 लोग निकले थे। गांव के ऑटो चालक रणधीर कुमार गाड़ी चला रहा था। जैसे ही बनिया बीघा गांव के पास पहुंचा विपरीत दिशा से चल कर आ रही एक ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हुई तथा 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए|
घायलों को ग्रामीणों और डायल 112 की टीम की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल अरवल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन आठ लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है घायलों में पिता पुत्र बेटी मां समेत अन्य लोग शामिल है| मृतक की पत्नी कांति देवी, गुड़िया कुमारी , सिंपल कुमारी, संजय साव, सोनमती देवी, आशीष कुमार और ऑटो ड्राइवर रणधीर कुमार इन सभी अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मसूदा गांव का रहने वाला बताया जाता है तथा रेशमी कुमारी, अशोक साव, कोमल कुमारी , रोशन कुमार, रीता देवी इन सभी औरंगाबाद जिले के रफीगंज गांव के रहने वाले बताए जाते हैं|
औरंगाबाद जिले के रफीगंज गांव निवासी अशोक साव अपने ससुराल मसूदा गांव निवासी मृतक सत्येंद्र साव के यहां था वह भी पूरे परिवार के साथ शामिल होने के लिए आए हुए थे | घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पटना- औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया | घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश, डीएसपी कृति कमल परिवहन प्राधिकारी देव ज्योति कुमार ,सदर थाना अध्यक्ष अली साबरी पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बूझाकर आवागमन सुचारू रूप से संचालित करवाया गया |
इधर जैसे ही परिवार वालों को जानकारी मिली सदर अस्पताल में चिख पुकार मच गई सभी अपने-अपने घायलों को तलाश करने में जुट गए सगाई समारोह पालीगंज थाना क्षेत्र के पौना गांव निवासी पप्पू साव के पुत्र पिंटू के साथ संपन्न कराया जाना था और पूरी तैयारी से किंजर वर पक्ष के लोग भी कर पहुंच चुके थे। इधर पुलिस घटना के बाद ट्रक सहित ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को हिरासत में लेकर थाने लाई है| जहां पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है |