GAYA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने आ रही है। लेकिन, इसके बाबजूद सीएम नीतीश कुमार से जब इन बातों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि - बिहार में क्राइम कंट्रोल है। यहां दूसरे राज्यों की तुलना में बेहद कम क्राइम हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां चचेरे भाई ने भाई को गोली मारकर हत्या कर डाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कोच थाना क्षेत्र के सिंगड़ा गांव में चचेरे भाई राजू सिंह ने भाई श्याम नंदन सिंह (48) की गोली मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद इनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। राजू सिंह घटनास्थल पर कई लोगों के बीच में अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर डाली। वहां मौजूद डर की वजह से राजू सिंह को घटनास्थल पर कोई भी पकड़ नहीं पाया।
इधर, इस घटना के शव को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे परिजनों का बुरा हाल है। इनको शव का पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे वे काफी आक्रोशित हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि राजू सिंह व श्याम नन्दन सिंह के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। श्याम नंदन सिंह और राजू सिंह दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। अब गांव वालों ने बताया कि राजू सिंह अकेले ही श्याम नंदन के घर पर आया और उसके छोटे भाई से कहा कि श्याम नंदन को बुलाओ। कुछ बात करनी है। उसके बाद गोली मार डाली, जिससे इनकी मौत जो गई।