MUZAFFARPUR : बिहार में बीजेपी के एक विधायक ने कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा दी. बीजेपी विधायक ने स्वास्थ्यकर्मियों को अपने घर पर बुलवा कर टीका लिया. बीजेपी के मनबढू विधायक ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार द्वारा बनाये गये प्रोटोकॉल को अपने रसूख के तले रौंद दिया है.
बीजेपी विधायक अशोक सिंह का कारनामा
कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने का ये कारनामा बीजेपी के विधायक अशोक सिंह ने किया है. अशोक सिंह मुजफ्फरपुर के पारू से बीजेपी के विधायक हैं. उन्होंने पहले ही कहा था कि वे टीकाकरण के लिए किसी अस्पताल में नहीं जायेंगे बल्कि डॉक्टर को अपने घर पर बुलवायेंगे.
अब अशोक सिंह की तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में वे किसी अस्पताल या टीकाकरण केंद्र के बजाये किसी निजी स्थान पर सोफे पर बैठे हैं औऱ एक महिला स्वास्थ्यकर्मी उन्हें टीका लगा रही है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ये विधायक का आवास है. हालांकि विधायक अशोक सिंह ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिय़ा है.
सरकारी नियमों का बड़ा उल्लंघन
कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने प्रोटोकॉल तय कर रखे हैं. इसके तहत टीका लेने वाले हर व्यक्ति को अस्पताल या टीकाकरण केंद्र जाना होगा. वहां तयशुदा तापमान औऱ माहौल में उन्हें टीका दिया जायेगा. सरकार ने टीकाकरण को लेकर कई दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं. सरकारी नियमों के तहत ही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीका लेने एम्स गये थे. वहीं बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत दूसरे बड़े नेताओं ने भी सरकारी अस्पतालों में जाकर टीका लिया. लेकिन बीजेपी के विधायक ने खुद को नियम-कानून से उपर साबित कर दिया है.