बिहार : नालंदा जहरीली शराब कांड में पटना के डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

बिहार : नालंदा जहरीली शराब कांड में पटना के डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

NALANDA: छोटी पहाड़ी जहरीली शराब कांड मामले में पटना के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर बिंदु सिंह समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैl उक्त बातों की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में पटना जिले के बख्तियारपुर निवासी मुकेश महतो, बक्सर जिले के सिमरी गांव निवासी संजय कुमार सिंह और पटना जिले के खाजेकलां थाना इलाके के लोदी कटरा निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर बिंदु सिंह शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से बाइक कार मोबाइल सेट और वीआरएल कंपनी का डायलूसन बरामद किया गया है उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा अभियुक्तों को जहरीली शराब बनाने के लिए उपयोग किए गए  स्प्रीट उपलब्ध कराए गए थे। हम आपको बता दें संजय सिंह वीआरएल कंपनी बिहार झारखंड के जोनल सेल्स मैनेजर हैं।


दरअसल जहरीली शराब पीने से छोटी पहाड़ी इलाके के 12 लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से नालंदा पुलिस द्वारा प्राथमिकी और अप्राथमिकी अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।