बिहार: नालंदा में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, इलाके में चर्चा का विषय

बिहार: नालंदा में महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, इलाके में चर्चा का विषय

NALANDA :  बिहार के नालंदा जिले में एक महिला के तीन बच्चों के जन्म देने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई नवजात की एक झलक देखने को लालायित दिखे. हालाँकि 3 बच्चों में एक बच्चें की मौत हो गई. दूसरी तरफ 2 बच्चों को उचित इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया है.


नालंदा जिला अंतर्गत बेन थाना क्षेत्र के इकसारा पंचायत के भत्तु विगहा गांव निवासी पिंकू राम की पत्नी बबली देवी ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. इससे यह इलाके में चर्चा का विषय बन गया. हर कोई नवजात की एक झलक देखने को लालायित दिखे. हालांकि जन्म के बाद ही एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दो बच्चों को उचित इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया है.


इस संबंध में पिंकू राम ने बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुआ. जिसके बाद अपनी पत्नी को बेन पीएचसी में भर्ती कराया.. जहां उनकी पत्नी ने दो लड़का और एक लड़की को जन्म दिया। जन्म लेते ही एक लड़के की मौत हो गई. प्रसव कराने वाली बेन पीएचसी की एएनएम ज्योति तिवारी ने बताया कि जच्चा के साथ दोनों जीवित बच्चे को उचित इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जन्म लेने के उपरांत एक बच्चे का वजन 1.150KG, दूसरे बच्चे का वजन 1.050KG और तीसरे बच्चे का वजन मात्र 0.700KG है.