ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल

बिहार : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 13800 डेटोनेटर, एक राइफल.. 100 कारतूस बरामद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 29 Aug 2023 10:31:02 AM IST

बिहार : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 13800 डेटोनेटर, एक राइफल.. 100 कारतूस बरामद

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के गया में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन की एक बड़ी विध्वंसकारी और हिंसात्मक साजिश को विफल कर दिया है। सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बड़े पैमाने पर आईईडी, गोला बारूद, कारतूस और हथियार की बरामदगी की गई है। यह बरामदगी सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है। 


दरअसल, नक्सली संगठन सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे। गया एसएसपी आशीष भारती द्वारा एएसपी अभियान के नेतृत्व में कोबरा 205, सीआरपीएफ 159 बटालियन, एसटीएफ और जिला पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया। गठित सुरक्षा बलों की विशेष टीम ने लुटुआ के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लुटुआ थाना अंतर्गत पंडरा के पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जहां सर्च ऑपरेशन के दौरान एक स्थान पर छुपा कर रखे गए एक राइफल, 7.62 एमएम के 100 कारतूस को बरामद किया। सुरक्षा बलों ने इनपुट के आधार पर कार्रवाई जारी रखी और पंडरा पहाड़ी के ही दूसरे छोर पर तलाशी अभियान चलाया। 


इस दौरान तीन शक्तिशाली आईईडी भी मिले, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया। इस दौरान  सुरक्षा बलों ने पांच प्लास्टिक की बोरी में रखे विस्फोटक और पिट्ठू बैग बरामद किया। प्लास्टिक के बोरी से 13 हजार 800 विस्फोटक (डेटोनेटर) मिले डेटोनेटर 46 पैकेट में थे। एक पैकेट में 300 की संख्या में यह पैक था। इसके अलावा मौके से कोर्डेक्स तार चार बंडल, नक्सलियों की मिलिट्री वाली काली वर्दी, गोला बारूद की थैली भी बरामद की गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। 


सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के गुफा वाले ठिकाने से दो बेसिक फोन और दो वाॅकी टाॅकी सेट की बरामदगी की गई है। बरामद हुए आईडी काफी शक्तिशाली थे. जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सबसे मारक दस्त पीएलजीए (मिलिट्री दस्ता) का जुुटान पंडरा पहाड़ पर गुफा में हुआ था। 


इधर, इस मामले में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले की बड़ी योजना तैयार की थी। लुटुआ थाना अंतर्गत पंडरा के पहाड़ी और जंगल वाले इलाके में असलहे का जखीरा बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर गोला बारूद, हथियार कारतूस, 13 हजार 800 डेटोनेटर, आईईडी की बरामदगी की है. नक्सलियों की नापाक इरादे को विफल कर दिया गया है। उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।