बिहार: नहाने के दौरान गंगा में तीन दोस्त डूबे, दो को ग्रामीणों ने बचाया, एक की डूबकर हुई मौत

बिहार: नहाने के दौरान गंगा में तीन दोस्त डूबे, दो को ग्रामीणों ने बचाया, एक की डूबकर हुई मौत

MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां गंगा में स्नान करने के दौरान तीन दोस्त डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो को तो काफी मशक्कत के बाद बचा लिया लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई। युवक के गंगा में डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना जमालपुर स्थित कष्टहरणी गंगा घाट की है।


बताया जा रहा है कि जमालपुर प्रखंड के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी निवासी विक्रम कुमार मंडल का 15 वर्षीय बेटा संगम कुमार अपने दोस्तों के साथ पूजा करने जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसी बीच वह दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने पहुंच गया और तीन दोस्तों के साथ नदी में उतर गया। सभी दोस्त स्नान कर रहे थे इसी दौरान गहरे पानी में चले गए।


लड़कों को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद दो लड़कों को तो बचा लिया लेकिन संगम की डूबने से मौत हो गई। इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुट गई है। गंगा में पानी अधिक होने के कारण युवक का कहीं पता नहीं चल पा रहा है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।