बिहार : नई नवेली मुखिया ने की घोषणा, शराबी की सूचना दें और ले जाएं इनाम

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 03 Feb 2022 10:06:29 AM IST

 बिहार : नई नवेली मुखिया ने की घोषणा, शराबी की सूचना दें और ले जाएं इनाम

- फ़ोटो

SAHARSA : बिहार सरकार ने तो शराबबंदी कानून को सख्त किया ही है. वहीं अब पंचायत के मुखिया भी सरकार के शराबबंदी कानून का जबरदस्त समर्थन करती दिख रही है. मामला सहरसा जिले के महिषी प्रखंड अन्तर्गत वीरगांव पंचायत की मुखिया अर्चना आंनद का है. जिन्होंने शराब बेचने व शराब पीने वालों की सूचना देने वाले को नगद 51 सौ रुपये देने की घोषणा की है. 


महिला मुखिया के इस अनोखी पहल की सभी जगह खुलकर तारीफ हो रही है. जबकि पंचायत में इस घोषणा का व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है. बताते चलें कि मुखिया अर्चना आनंद जदयु महिला प्रकोष्ठ सहरसा की जिलाध्यक्ष भी हैं और जदयू नेता शिवेन्द्र सिंह जिशु की पत्नी हैं.