बिहार: नदी में लड़की का शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने हत्या की जताई आशंका

बिहार: नदी में लड़की का शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने हत्या की जताई आशंका

NALANDA: खबर नालंदा से आ रही है, जहां सुबह सवेरे नदी से लड़की का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। शव मिलने की बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने आशंका हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई है। घटना राजगीर थाना क्षेत्र के समसेरा गांव की है।


बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह गांव के लोग नदी के किनारे गए थे, इसी दौरान उनकी नजर नदी में तैर रहे लड़की के शव पर पड़ी। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के गांव में लोगों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने युवती की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया है और मौके से फरार हो गए हैं। शव मिलने के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।