NAWADA : खबर नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां आहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। आस - पास के लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा तेज है कि क्या जस समय ये बच्ची आहर में नहाने गई थी उस समय कोई बड़ा उनके साथ था या नहीं। यदि कोई बड़ा साथ था तो यह कैसे हुआ और नहीं साथ थे और बच्चे अकेले गए कैसे।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले मेसकौर पंचायत अंतर्गत सुखामरण गांव में दो बच्ची की मौत आहर मे डुबने से हो गई। मृतक की पहचान सुखामरण गांव टोला लक्ष्मी बिगहा निवासी दिलीप कुमार के 15 वर्षीय किशोरी मौसम कुमारी एवं प्रवेश कुमार के 8 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में हुई है। मौसम कुमारी मध्य विद्यालय मेसकौर मे षष्टम् वर्ग की छात्रा थी जबकि पायल कुमारी अपने गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दूसरी वर्ग की छात्रा थी। दो बच्चे की मौत की घटना को सुनकर गांव में मातम छा गया एवं परिवार वालो को रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
बताया जा रहा है कि, जितिया त्योहार को लेकर शनिवार को श्रद्धालु अपने गांव के आहर में स्नान करने गई थी। श्रद्धालुओं के साथ कई बच्चे भी स्नान किया। स्नान करने के बाद सभी बच्चे अपने-अपने परिवार के साथ घर आ गए। घर में खाना खाने के कुछ देर के बाद चार-पांच लड़कियां एक साथ मिलकर फिर से आहर में नहाने चली गई।
स्नान करने के दौरान सभी लड़कियां आहर में डूबने लगी। गांव के ही कुछ लोग आहर में डूबते देख दो बच्ची को पानी से बाहर निकाला लेकिन दो दिखाई नहीं पड़ा। बहुत खोजने के बाद दोनों लड़कियों को बाहर निकाला गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों लड़कियों के घर वालों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया एवं दोनों बच्चों को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।