बिहार : मूर्ति विसर्जन जुलूस में नर्तकी के ठुमके पर फायरिंग, दो घायल

बिहार : मूर्ति विसर्जन जुलूस में नर्तकी के ठुमके पर फायरिंग, दो घायल

NALANDA : खबर बिहार के नालंदा जिले के मकनपुर गांव का है. जहां शनिवार की रात्त मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नर्तकी के ठुमके पर फायरिंग हुई जिसमें में दो लोग जख्मी हो गए. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीण आनन-फानन में जख्मी मिथलेश प्रसाद के पुत्र रजाीव कुमार और रामचंद्र प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.


घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के देवी स्थान के समीप का है. ग्रामीणों की मानें तो मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे की धून पर नर्तकियों का डांस कराया जा रहा था. उसी दौरान युवकों का आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे. कुछ देर के बाद बदमाश गोलीबारी करने लगे. जिससे भगदड़ मच गई. उसी दौरान गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गया. 


थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विसर्जन जुलूस में नतर्कियों के डांस के दौरान घटना हुई.