बिहार : वोट नहीं दिया तो मुखिया ने जान से मारने की दी धमकी, ऑडियो वायरल, FIR दर्ज

बिहार : वोट नहीं दिया तो मुखिया ने जान से मारने की दी धमकी, ऑडियो वायरल, FIR दर्ज

DARBHANGA :  प्रखंड कमतौल थाना क्षेत्र की राढ़ी पंचायत के एक मतदाता राजेश कुमार राम ने पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित मुखिया सुजीत कुमार सहनी के पक्ष में वोट नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की सरेआम धमकी देने का आरोप लगाया है। इससे संबंधित एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।


इसी पंचायत के ततैया गांव के मतदाता राजेश कुमार राम ने मुखिया सुजीत कुमार सहनी और उनके भाई सुनील कुमार सहनी पर उनके साथ मारपीट, धमकी, गाली-गलौज और हरिजन उत्पीड़न की एफआइआर कमतौल थाने में दर्ज कराई है। दरभंगा सदर के एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने एफआइआर की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि दो व्यक्ति बारी-बारी से फोन पर मतदाता राजेश कुमार राम और उसके पर चुनाव में धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद वे मतदाता राजेश और उसके पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देते सुनाई पड़ रहे हैं। इस ऑडियो में राजेश और उसके परिवार वालों के लिए गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं। साथ ही किसी जमीन की रजिस्ट्री करने को लेकर भी वोटर को धमकाया जा रहा है। इस ऑडियो में मुखिया के भाई खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनके दो भांजे सुजीत को जिताने के लिए फर्जी मतदान करने गए थे तो राजेश के भाई चंदर राम ने इसका विरोध कर दिया। मतदाता राजेश कुमार राम ने ये ऑडियो नवनिर्वाचित मुखिया सुजीत कुमार सहनी और उनके भाई सुनील कुमार सहनी का होने का आरोप लगाया है। पुलिस इसी को लेकर एफआइआर दर्ज कराई है। 


दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन कुमार ने एफआइआर की पुष्टि कि और कहा कि राढ़ी पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुजीत कुमार सहनी और उनके भाई के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, धमकाने और जान मारने की धमकी का एक आरोप ततैला गांव के राजेश कुमार राम ने लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें हरिजन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।