बिहार : मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौके पर हुई मौत, एक की हालत नाजुक

बिहार : मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौके पर हुई मौत, एक की हालत नाजुक

LAKHISARAI : खबर लखीसराय से है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कबैया थाना क्षेत्र की है। यहां तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीन लोगों को रौंद डाला। जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतकों की पहचान पचना रोड स्थित संसार पोखर सेलेश स्थान निवासी गोपाल पंडित के पुत्र सोनू कुमार, अजय विश्वकर्मा के पुत्र बासुदेव कुमार के रूप में की गई है जबकि गंभीर रूप से घायल भक्तों कुमार को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।


बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह तीनों मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को रौंद डाला। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देख जा रहा है।