बिहार: मशहूर मिठाई कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की रेड, लाखों के टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला

बिहार: मशहूर मिठाई कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की रेड, लाखों के टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला

HAJIPUR: बड़ी खबर वैशाली से आ रही है, जहां आयकर विभाग की टीम ने एक एक बड़े मिठाई कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम ने कारोबारी के घर, होटल और मिठाई दुकान पर एक साथ रेड की है। सुबह सवेरे छापेमारी से हड़कंप मच गया है। टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीम ने यह छापेमारी की है। फिलहाल आईटी की टीम कागजातों को खंगाल रही है।


दरअसल, लाखों के टैक्स चोरी के मामले में भगवानपुर स्थित प्रसिद्ध साहू मिष्ठान भंडार के मालिक के ठिकानों पर आयकर विभाग टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की 6 सदस्यीय टीम ने साहू होटल और होटल मालिक के दो घरों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान कागजातों को बारीकी से खंगाला जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक साहू मिष्टान भंडार के मालिक पर आय के अनुसार टैक्स जमा नहीं करने का आरोप है। जिसकी जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है हालांकि होटल मालिक का कहना है कि वे जीएसटी के साथ साथ इनकम टैक्स भी समय पर भरते हैं बावजूद इसके टीम छापेमारी करने पहुंची है, जिन्हें पूरा सहयोग किया जा रहा है। आयकर विभाग की टीम ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है।