बिहार में सोना की कीमत ने बनाया नया रिकार्ड, 24 कैरेट सोने का दाम हो गया 60 हजार के पार

बिहार में सोना की कीमत ने बनाया नया रिकार्ड, 24 कैरेट सोने का दाम हो गया 60 हजार के पार

PATNA : बिहार में सोने की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयी है. गुरूवार को ही सोने की कीमत ने रिकार्ड बना दिया. पटना में 24 कैरेट सोना 6080 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर खुला. यानि दस ग्राम सोने की कीमत 60 हजार 80 रुपये हो गयी है. बिहार में पहली दफे सोने की कीमत 60 हजार के पार गयी है. शादी-विवाह के समय सोने की कीमत में भारी इजाफे से लोगों को झटका लगा है. 


सोने-चांदी के कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि आगे आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और इजाफा हो सकता है. आभूषण कारोबार से जुडे लोगों ने बताया कि बुधवार की रात अमेरिका में ब्याज दर बढ़ा दिया गया. इसके बाद सोने की कीमत में वृद्धि हुई और गुरुवार की सुबह पटना में प्रति 10 ग्राम सोने की दर 60 हजार रुपये से ऊपर हो गयी. सोने के इस दाम में 3 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है. हालांकि एमसीएक्स पर सोने का भाव 58,500 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास चल रहा है.


आभूषण कारोबारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में रिजर्व बैंक भी ब्याज दर बढ़ा सकता है. इसका भी असर सोने के दाम पर पड़ेगा. पिछले तीन महीने से सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है. 3 महीने में सोने की कीमत में लगभग दस हजार प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है. दीपावली-धनतेरस के समय पटना में 10 ग्राम सोने का भाव 51 से 52 हजार रुपये था. 


चांदी की कीमत भी बढ़ेगी

केंद्र सरकार ने आम बजट में चांदी के आयात शुल्क में बढ़ोतरी का एलान किया है. केंद्र सरकार ने चांदी पर लगने वाले आयात शुल्क को 10.75 से बढ़कर 15 प्रतिशत करने का एलान किया है. ऐसे में चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी होना तय है.