बिहार में मॉडल डीड से 80 हजार दस्तावेजों की हुई रजिस्ट्री, 'मे आई हेल्प यू' काउंटर भी बनाया गया

बिहार में मॉडल डीड से 80 हजार दस्तावेजों की हुई रजिस्ट्री, 'मे आई हेल्प यू' काउंटर भी बनाया गया

PATNA : बिहार में पिछले आठ महीने में 80 हजार से अधिक दस्तावेजों का निबंधन मॉडल डीड के सहारे हुआ है. आवेदकों ने आनलाइन उपलब्ध मॉडल डीड की मदद से बिना डीड राइटर के निबंधन का काम पूरा किया है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने यह जानकारी दी.


विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए विभागीय वेबसाइट पर 25 प्रकार के माडल डीड का ड्राफ्ट अपलोड है. मॉडल डीड में परेशानी होने पर आवेदकों को सुविधा के लिए निबंधन कार्यालयों में 'मे आई हेल्प यू' काउंटर की व्यवस्था की है. इस वित्तीय वर्ष के लिए 5500 करोड़ रुपये राजस्व लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध 2372.98 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली हो गई है. 


बता दें कि 11 नये निबंधन कार्यालयों को जल्द ही अधिसूचित कर उसे खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. निबंधन विभाग के वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम चार महीने में ही वार्षिक राजस्व लक्ष्य का 43.15 फीसदी हासिल कर लिया गया है.