1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 26 Jan 2023 01:23:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में उर्दू, अरबी, फ़ारसी के जानकारों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। अब राज्य के सभी जिलों में इन विषयों के शिक्षकों की कमी पूरी होने वाली है। दरसअल, राज्य सरकार इन विषयों के जानकार के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने की योजना बना रही है। जिससे राज्य के अंदर जल्द से जल्द इन विषयों के लिए शिक्षक की बहाली होगी। इसके लिए सभी जिलों से खाली पदों की जानकारी मांगी गई है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य के अंदर उर्दू, फारसी और अरबी विषयों के लिए विशेष टीईटी और एसटीईटी परीक्षा आयोजित होगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने विशेष टीईटी और एसटीइटी आयोजित करने संबंधी नियमावली के साथ कार्य योजना बनाने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया है।
इसके आलावा राज्य के शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से उन्होंने उनके जिलों में खाली पदों की जानकारी मांगी है। इन विषयों की कुल पदों की संख्या और रिक्त पदों की जानकारी भी मांगी है, ताकि इस हिसाब से निर्णय लिया जा सके। प्रारंभिक से लेकर हाईस्कूल तक इन विषयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए टीईटी और एसटीईटी लेने की तैयारी है।
आपको बताते चलें कि,टीईटी परीक्षा के लिए उर्दू, फारसी और अरबी विषयों के कक्षा एक से पांच तक के पेपर एक तथा कक्षा 6 से 8 तक पेपर दो का आयोजन होगा। एसटीईटी के उर्दू, फारसी और अरबी विषय के कक्षा 9 से 10 तक पेपर एक तथा कक्षा 11 से 12 तक पेपर दो आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। इसके आयोजन के बाद पर्याप्त संख्या में इन विषयों के शिक्षकों की बहाली हो सकेगी।