बिहार में खान विभाग में होगी 1248 सिपाहियों की नियुक्ति, अवर निरीक्षक और निरीक्षक की संविदा पर होगी बहाली

बिहार में खान विभाग में होगी 1248 सिपाहियों की नियुक्ति, अवर निरीक्षक और निरीक्षक की संविदा पर होगी बहाली

PATNA : बिहार में अवैध खनन रोकने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग अब सेवा निर्मित पुलिस के करीब 1248 सिपाही अवर निरीक्षक और निरीक्षकों की नियुक्ति संविदा पर करने की घोषणा करने वाली है। इन सभी को मासिक मानदेय दिया जाएगा यह मानदेय संबंधित कर्मी के सेवानिवृत्त होने के वक्त उसकी पेंशन राशि घटाकर उसके वेतन के बराबर होगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों की अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है।


जानकारी के अनुसार चयन समिति की अनुशंसा के बाद नियुक्ति और इसके पद स्थापन का आदेश खान एवं भूतत्व विभाग जारी करेगा। विभाग के तहत बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन के लिए खनन पुलिस गठन की कवायद के क्रम में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक और पुलिस निरीक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


 इसको लेकर आवेदन देने की समय सीमा 30 जनवरी विश्व 23 निर्धारित की गई है इसके साथ ही आवेदन पत्र के लिए कॉरपोरेशन द्वारा तय फॉर्म भर कर आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ महाप्रबंधक बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड नया सचिवालय विकास भवन बैली रोड पटना देना होगा।