बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, किसान का अपहरण कर पीट- पीटकर हत्या

बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, किसान का अपहरण कर पीट- पीटकर हत्या

BHAGALPUR : बिहार में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा शाम गुजरता हो जिसमें अपराध की घटना शामिल न हो। इस बीच अब एक अपराध की खबर बिहार के भागलपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधी द्वारा घर से दूर ले जाकर एक किसान की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, इन कुख्यात अपराधी द्वारा पहले किसान को घोड़ी से बांधकर अपहरण कर लिया गया। सके बाद उसे सोनवर्षा दियारा ले जाकर पीट कर उसे अधमरा कर दिया। 


मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिला के नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित लत्तीपुर दक्षिण केनाव घाट नरकटिया से दिनदहाड़े एक किसान को दियारा के कुख्यात अपराधी ने घोड़ी से अपहरण कर लिया। उसके बाद उसे सोनवर्षा दियारा ले जाकर पीट कर उसे अधमरा कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने बुरी तरह से घायल किसान को बरामद किया और फौरन इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल लेकर आ गये।  इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने मामले में नवगछिया व कटिहार।इस मामले में दियारा के कुख्यात अपराधी कन्हैया चौधरी और उसके सहयोगियों को आरोपित बनाया है।


इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, किसान परिवार लत्तीपुर दक्षिण स्थित जमालदीपुर के रहने वाले हैं। घटना के दिन किसान और उसकी पत्नी खेत में पटवन कर घर लौट रहे थे। तभी अपराधी कन्हैया चौधरी अपनी घोड़ी से हथियार से लैश होकर उनके पास पहुंचा और उसने किसान कि पत्नी से उसके पति का नाम और पता पूछा। नाम-पता बताते ही कन्हैया चौधरी ने उसके पति को घोड़ी पर खींच लिया। इस बात का विरोध करने पर कन्हैया चौधरी ने उसकी भी पिटाई कर दी। पति को घोड़ी पर बांध कर लेकर चला गया।


इधर, इस घटना कि जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग किसान को  ढूंढने के लिये निकले। जहां किसान सोनवर्षा दियारा स्थित फुच्चो कुंवर के बासा में खून से लथपथ पाया गया। जहां से ग्रामीण उन्हें सीधे मायागंज अस्पताल लेकर आ गये। अस्पताल में डाक्टरों ने जब तक उनके पति का इलाज शुरू किया तब तक उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्हें दो बेटी और एक बेटा है।  एक बेटी की शादी हो चुकी है। वहीं एक बेटा 16 साल और एक बेटी 14 साल की है। वे लोग किसानी कर ही अपना घर परिवार चलाते हैं।