बिहार में 15 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी, अब नहीं होगी जाम की समस्या

बिहार में 15 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी, अब नहीं होगी जाम की समस्या

BIHAR: रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा. राज्य सरकार ने जाम लगने वाले 15 रेलवे क्रॉसिंग की पहचान कर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. इसका निर्माण सेतु बंधन योजना के तहत किया जायेगा. आरओबी के निर्माण में 1175 करोड़ 79 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. 


पथ निर्माण विभाग के अनुसार दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, नवादा, बेगूसराय और कटिहार में 15 आरओबी बनाने का फैसला लिया है. सभी 15 आरओबी के निर्माण में 1175 करोड़ 79 लाख खर्च होंगे. जिसमें 669 करोड़ 29 लाख राज्य सरकार वहन करेगी. 


गौरतलब है कि बिहार में ‘सेतु भारतम योजना’ के तहत भी आरओबी का निर्माण हो रहा है. इसके तहत 21 आरओबी बन रहा है. इसमें से 19 की मंजूरी मिल दी जा चुकी है. जबकि दो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. बाकी 17 आरओबी पर काम चल रहा है।