BIHAR: बिहार के चार जिलों में आज यानी शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। इनमे अररिया, सुपौल, मधुबनी, किशनगंज जैसे जिले शामिल हैं। विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ इन जिलों में बारिश के साथ मेघ गर्जन के वज्रपात भी हो सकता है। विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे में वे अपने घरों में ही रहे।
आपको बता दें कि बीते दिन अररिया में गर्मी का पारा 34 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर रहा था। वहीं सुपौल का पारा 33.2 डिग्री तक पहुंचा था। जबकि मधुबनी में भी लोग गर्मी से तबाह रहे।
25 जून को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर समेत बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में झमाझम बारिश होगी तो कहीं हल्के स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन जिलों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात