बिहार में योगी मॉडल: सासाराम के चौक-चौराहों पर चिपकाए गए उपद्रवियों के पोस्टर, जानें मामला

बिहार में योगी मॉडल: सासाराम के चौक-चौराहों पर चिपकाए गए उपद्रवियों के पोस्टर, जानें मामला

SASARAM : बिहार में अब उत्तर प्रदेश के तर्ज पर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सासाराम पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए हैं. अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के नाम पर उपद्रव करने वालों का पोस्टर नगर थाना की पुलिस ने जारी किये हैं. इस मामले पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया गया है.


अग्निपथ योजना के खिलाफ राज्य के कई जिलों में जमकर हंगामा हुआ था. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इस मामले में कई दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिस ने इनका पोस्टर इलाके के चौक पर लगाए हैं. उत्तर प्रदेश में इस तरह की पोस्टर लगाकर उपद्रवियों को पकड़ने की बात सामने आई थी. लेकिन सासाराम में पहली बार पुलिस ने उपद्रवियों की तस्वीर सार्वजनिक रूप से चौक चौराहों पर लगाया है.


बता दें कि 14 जून को रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया गया था. इसके बाद देश में इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. बिहार और उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते पूरे देश में फैल गया था. इस दौरान आगजनी और उपद्रव भी किया गया था. पब्लिक प्रॉपर्टी को काफी नुकशान पहुंचाया गया था. हालांकि भरी विरोध प्रदेशन के बाद भी सरकार ने इस योजना को वापस नहीं लिया.