MUNGER : बिहार में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा। मुंगेर संसदीय सीट पर चौथे चरण में वोटिंग होनी है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले मुंगेर में शराब की एक बड़ी खेप पुलिस ने जब्त की है। संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में इस शराब को खपाने की साजिश थी।
दरअसल, मुंगेर उत्पाद थाना पुलिस और नया रामनगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एनएच- 80 पर एक पिकअप वैन को पकड़ा। तलाशी के दौरान वैन में बने खुफिया चैंबर से 44 कार्टन विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। 44 कार्टन में 396 बोतल विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है। इस दौरान पिकअप वैन का चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है मद्य निषेध विभाग, पटना ने मुंगेर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त को सूचना दी थी कि भारी मात्रा में शराब लेकर पिकअप वाहन बरियारपुर से निकला है। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त विकेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद थाना पुलिस ने तैलिया तालाब के पास वाहनो की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान सूचना मिली कि चुनाव को लेकर नया रामनगर थाना पुलिस एक पिकअप वाहन को पकड़ लिया है।
जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम नया रामनगर थाना पुलिस और उक्त वाहन की जांच की तो शराब की बड़ खेप बरामद की गई। फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पिकअप वैन के मालिक और ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव के लिए शराब की खेप मंगाई गई थी हालांकि इससे पहले ही उत्पाद पुलिस ने खेप को जब्त कर लिया।
रिपोर्ट-- मो. इम्तियाज खान