विधायक जी अब सेहत की फिक्र ना करें, विधानसभा क्षेत्र में खुलने वाले हैं नए स्वास्थ्य केंद्र

विधायक जी अब सेहत की फिक्र ना करें, विधानसभा क्षेत्र में खुलने वाले हैं नए स्वास्थ्य केंद्र

PATNA : कोरोना की दूसरी लहर थमने और तीसरी लाइन की आशंका के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. स्वास्थ्य सेवा को बिहार में पहले से ज्यादा दुरुस्त करने के लिए सरकार ने अब विधानसभा स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों के विधायक राहत की सांस ले सकते हैं. 


नीतीश कैबिनेट की हुई बैठक में सरकार ने एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ 5-5 स्वास्थ्य केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार आने की उम्मीद है. 


साथ ही साथ महामारी के बीच जनप्रतिनिधि होने के नाते विधायक जिस तरह परेशान हुए. अब वह भी जनता को यह सुविधा मिलने पर राहत की सांस ले सकते हैं.