बिहार में वज्रपात से 7 की गई जान, दो बच्चे झुलसे, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

बिहार में वज्रपात से 7 की गई जान, दो बच्चे झुलसे, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

PATNA : बिहार में लगातार खराब मौसम में वज्रपात की वजह से आज 7 लोगों की जान चली गई है. अलग-अलग जिलों में इन लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत सहरसा जिले में हुई है. जबकि मधुबनी और पूर्वी चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई है.


सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से महिला समेत पांच की मौत हो गई. चकमाका पावर हाउस के पास हुई इस घटना में चार बच्चों की जान गई है. बताया जा रहा है कि जब भगिया देवी के साथ बच्चे खेतों में मूंग तोड़ रहे थे. उसी समय भीषण बारिश शुरू हो गई और उसी समय वज्रपात से फुलो राय की 68 वर्षीय माता भगिया देवी, सुरेंद्र राय की 14 वर्षीय पुत्री मंजन कुमारी, वीरेंद्र राय की13 वर्षीय विमल कुमारी, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी और बादल कुमार सकरा निवासी पिता लाल सिंह की की मौत हो गई.


जानकारी मिली है कि बादल कुमार अपने मौसा वीरेन राय के पास आया था. वही इस घटना में दो बच्चे जख्मी हैं, जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बलवाहाट ओपी अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लेकर आये.