PATNA: बिहार के कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई तो वहीं कहीं जिलों में मध्यम स्तर की बारिश या बूंदाबांदी हुई। वही कई जिलों में ठनका भी गिरा। इसकी चपेट में आने से आज 5 लोगों की मौत हो गयी है। मधेपुरा, सीवान, गोपालगंज और बांका में वज्रपात से मौत हुई है। मधेपुरा में दो जबकि सीवान, बांका और गोपालगंज में 1-1 व्यक्ति की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। घटना पर दुख जताते हुए सीएम नीतीश ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
वही आमलोगों से खराब मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वज्रपात से बचने के लिए समय-समय पर सुझाव दिए जाते हैं उन सुझावों का अनुपालन करें और खराब मौसम में अपने-अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।