ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर शादी में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, विपक्ष चिंता न करें; मुख्यमंत्री के हेल्थ पर बोले सम्राट चौधरी

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत: पटना, मोतिहारी और गोपालगंज समेत 5 जिलों में लोगों की गई जान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Jun 2021 09:23:07 PM IST

बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत: पटना, मोतिहारी और गोपालगंज समेत 5 जिलों में लोगों की गई जान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो रही है. सूबे में मंगलवार को ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, सीतामढ़ी और नालंदा में इन सभी 10 लोगों की जान गई है. बीत दिन सोमवार को भी बिहार में 12 लोगों की मौत ठनके के चपेट में आने से हुई थी.


मंगलवार को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में तीन-तीन लोगों की जान गई. जबकि पटना में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई. इसके अलावा सीतामढ़ी और नालंदा जिले में एक-एक लोगों ने दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के उच्चका गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हो गए. लुहसी गांव के खेत में धान की रोपनी किये जाने के दौरान अचानक वज्रपात की घटना में मंटू सिंह (40) और राजबली सिंह (42) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवधारी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


उधर पूर्वी च़ंपारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई. पचपकडी़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सपही दाऊदनगर गांव में तड़के वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए. मृतकों की पहचान झलही खातून (50) और उसकी पुत्री मोमना खातून (12) के रूप में की गयी है. झुलसे सभी पांच लोगों को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मयंकेश्वर राम की पत्नी फुलझरी देवी (50) खेत में रोपनी करने जा रही थी तभी तुरकौलिया-कोटवा रोड पर दक्षिण पीपल चौक के समीप वज्रपात हुआ, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई.


पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बेलछी थाना के मस्सथू गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में मंगलवार को तीन लोग आ गए. ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि एक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 32 वर्षीय मंटू राम और 34 वर्षीय सुभाष ठाकुर सुबह-सुबह अन्य लोगों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. अचानक बारिश होने लगी और बिजली चमकी. उसी समय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है. इसी तरह नालंदा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई.