Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार Bihar Rain Alert: राज्य के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Indian Railways Veg Meal Price: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेल मंत्रालय ने साझा किया वेज मील का मेन्यू, जानिए.. क्या है नई कीमतें Indian Railways Veg Meal Price: रेलवे यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेल मंत्रालय ने साझा किया वेज मील का मेन्यू, जानिए.. क्या है नई कीमतें Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, 13,719 जुलूसों पर रहेगी पैनी नजर; संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, 13,719 जुलूसों पर रहेगी पैनी नजर; संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी Bihar Election 2025: बीजेपी में बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की तैयारी, कई सीटों पर बदल सकता है समीकरण Bihar Election 2025: बीजेपी में बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की तैयारी, कई सीटों पर बदल सकता है समीकरण Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें
1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Jun 2021 09:23:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो रही है. सूबे में मंगलवार को ठनका गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, सीतामढ़ी और नालंदा में इन सभी 10 लोगों की जान गई है. बीत दिन सोमवार को भी बिहार में 12 लोगों की मौत ठनके के चपेट में आने से हुई थी.
मंगलवार को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में तीन-तीन लोगों की जान गई. जबकि पटना में दो लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई. इसके अलावा सीतामढ़ी और नालंदा जिले में एक-एक लोगों ने दम तोड़ा. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के उच्चका गांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हो गए. लुहसी गांव के खेत में धान की रोपनी किये जाने के दौरान अचानक वज्रपात की घटना में मंटू सिंह (40) और राजबली सिंह (42) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शिवधारी महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उधर पूर्वी च़ंपारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई. पचपकडी़ पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के सपही दाऊदनगर गांव में तड़के वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य झुलस गए. मृतकों की पहचान झलही खातून (50) और उसकी पुत्री मोमना खातून (12) के रूप में की गयी है. झुलसे सभी पांच लोगों को ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर कान्ही टोला निवासी मयंकेश्वर राम की पत्नी फुलझरी देवी (50) खेत में रोपनी करने जा रही थी तभी तुरकौलिया-कोटवा रोड पर दक्षिण पीपल चौक के समीप वज्रपात हुआ, जिससे उसकी झुलसकर मौत हो गई.
पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बेलछी थाना के मस्सथू गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में मंगलवार को तीन लोग आ गए. ग्रामीण भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि एक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बाढ़ में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 32 वर्षीय मंटू राम और 34 वर्षीय सुभाष ठाकुर सुबह-सुबह अन्य लोगों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गए थे. अचानक बारिश होने लगी और बिजली चमकी. उसी समय बिजली की चपेट में तीन लोग आ गए, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल का इलाज सदर अस्पताल बाढ़ में चल रहा है. इसी तरह नालंदा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई.