बिहार में उठी लव-जिहाद कानून बनाने की मांग, पटना में सड़कों पर उतरे लोग

बिहार में उठी लव-जिहाद कानून बनाने की मांग, पटना में सड़कों पर उतरे लोग

PATNA : बिहार में भी अब लव-जिहाद कानून बनाने के लिए प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज राजधानी पटना स्थित कारगिल चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोग लव-जिहाद कानून बनाने की मांग को लेकर खूब नारेबाजी की. 


प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बिहार में भी लव-जिहाद का कानून लागू होना चाहिए. लोग हाथ में लाल झंडा लिए जय श्री राम के नारे लगाते नजर आये. आपको बता दें कि इसके पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी लव जिहाद कानून का समर्थन किया था. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार से अनुरोध भी किया था कि वह यह समझे कि लव-जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों का सांप्रदायिकता से कोई सरोकार नहीं है बल्कि ये तो सामाजिक समरसता के विषय हैं. 


गौरतलब है कि इसके पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने लव-जिहाद कानून को लेकर सख्ती दिखाई है और वहां की सरकारों ने अपने-अपने राज्य में इसे लेकर सख्त कानून बना भी दिए हैं.