PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव के बीच और विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान भी हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी.
आपको बता दें कि कांग्रेस से जनता दल यूनाइटेड में आए तनवीर अख्तर का निधन कोरोना के कारण इसी साल हो गया था. 9 मई को उनके निधन के बाद विधान परिषद की रिया सीट खाली हो गई थी. उनका कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक है. लिहाजा अब उनकी खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव होगा. आपको बता दें कि तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे.
बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी. नामांकन पत्र 22 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. 23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी 27 सितंबर तक के उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे. अगर आवश्यकता हुई तो 4 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी. 4 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान का वक्त तय किया गया है. उसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी और 6 अक्टूबर के पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी.