नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई
21-Aug-2023 01:10 PM
Reported By: RITESH HUNNY
SAHARSA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन कोई न कोई नयी घटना दिन के शुरुआत से साथ निकल कर सामने नहीं आती हो। लेकिन, इसके बाबजूद बिहार के सीएम पत्रकारों के सवाल पर यह कहते हैं कि - कहां क्राइम है, सबकुछ कंट्रोल में हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आया है। यहां एक भाई ने ही अपने भाई को गोली मार कर घायल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के कोरलाहा गांव में भाई ने भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वहीं जख्मी की पहचान गोरदह पंचायत के कोरलाहा गांव निवासी स्व आत्मा राम के पुत्र सुनील राम के रूप में हुई है। जख्मी के परिजनों ने बताया कि सुनील राम घर के समीप खड़ा था। तभी उसके ही चचेरे भाई धर्मेंद्र राम से किसी बात को लेकर नोकझोक हो गई और इसी नोकझोंक के दौरान धर्मेंद्र राम ने उसके ऊपर गोली चला दिया जो गोली उसके दाएं और पेट में लगते हुए पंजरे में जाकर फंस गई।
वहीं, इस घटना में जख्मी हालत में खून से लथपथ पर सुनील राम को परिजनों ने सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसका एक्स - रे करवाते हुए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची 112 के पीसीआर टीम मामले की छानबीन में जुट गई। घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि सभी घर के अंदर थे, घर से बाहर किस कारण से दोनों के बीच नोकझोंक और गोली मारी गई वह अब जख्मी सुनील राम ही बता पाएगा। चूंकि जख्मी बेहोशी की हालत में है। इसलिए उसके होश में आने पर ही कुछ पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।