बिहार में उफान पर मुहाने और निरंजना नदी: कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जिला मुख्यालय से संपर्क भंग

बिहार में उफान पर मुहाने और निरंजना नदी: कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, जिला मुख्यालय से संपर्क भंग

GAYA: झारखंड में हो रही बारिश और वहां की नदियों का जलस्तर बढ़ने का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। गया में दो नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मुहाने नदी और निरंजना नदी उफान पर आ गई हैं। बोधगया प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे उन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया है।


जानकारी के मुताबिक, बसाढी पंचायत के घुघरिया और बतसपुर में सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। इतना ही नहीं घूघरिया स्थित बालू पर टोला में लगभग सौ महादलित परिवार गुजर-बसर करते थे, जिनका इस बाढ़ में आशियाना बह गया है। घूघरिया के ग्रामीण ने बताया कि हमलोगों के घर के साथ-साथ मवेशी भी बह गये हैं।


वहीं नदी के पानी में राशन और बर्तन भी बह गये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं और छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं को काफी समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सिलौंज में जो डैम बनाया गया है, उसी के कारण हमलोग के घरों तक पानी पहुंच जाता है।


इलाके के लोगों का कहना है कि उनके आने-जाने का कोई सुगम मार्ग भी नहीं है। महादलित टोले के ग्रामीणों ने सरकार से आवास योजना का लाभ देने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ किसानों द्वारा लगायी गयी धान और सब्जियों की फसल जलमग्न हो गए हैं। किसानों से सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।

रिपोर्ट- नितम राज