बिहार चुनाव : तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू, वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए भी हो रही वोटिंग

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Nov 2020 07:10:46 AM IST

बिहार चुनाव : तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू, वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट के लिए भी हो रही वोटिंग

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. 78 विधानसभा सीटों के साथ-साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा उप चुनाव का भी मतदान हो रहा है. वोटर लाइन में लगकर अपने-अपने मतदान कर रहे हैं.



सोशल डिस्टेसिंग पर फोकस

हर बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वोटरों का थर्मल स्क्रिनिंग किया जा रहा है. गल्बस और सैनिटाइजर दिया जा रहा है. कई आदर्श बूथों को सजाया गया है. 



तीसरे चरण के मतदान में कुल 2,35,54,071 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 1,23,25,780 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,12,05,378 है। अंतिम चरण में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 894 है। सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 22,019 है जिसमें 21,019 पुरुष और 1000 महिलाएं हैं। 78 विधानसभा सीटों के साथ-साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस सीट से सांसद रहे बैजनाथ महतो की निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है यह कांग्रेस और जेडीयू के बीच सीधा मुकाबला है जनता दल यूनाइटेड पर बैजनाथ महतो के बेटे को चुनाव मैदान में उतारा है।