AURANGABAD: इस वक्त की बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है, जहां भूमि विवाद में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंडा गांव की है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव कायम है. पुलिस की टीम गांव में कैंप कर रही है. मृतक ठेकेदार की पहचान मीकू सिंह के रुप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुंडा गांव में ठेकेदार के हिस्से की चार कट्ठा जमीन को लेकर अपने ही पटिदार के साथ विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर दूसरे पक्ष के अजय सिंह के परिवार के लोग दबाव बना रहे थे. उन लोगों ने खेती करने के लिए एक पट्टेदार को जमीन दी तो उसे धमकी दी जिसके बाद शुक्रवार की सुबह वे लोग खेत पर पहुंचे. तभी वहां संतोष सिंह और सुजीत सिंह पहुंच गए और मीकू सिंह को गोली मार दी.
आनन फानन में मीकू सिंह के परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पहले से ही उनलोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.