बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव! थाने के पास दवा कारोबारी को मौत के घाट उतारा, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 04 Nov 2023 01:33:36 PM IST

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव! थाने के पास दवा कारोबारी को मौत के घाट उतारा, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

- फ़ोटो

ARA: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला भोजपुर से सामने आया है, जहां शनिवार को एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दवा कारोबारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना कोइलवर के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक की है।


मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के ही फरहंगपुर निवासी विजय सिंह के 40 वर्षीय बेटे टुन्नू सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने दवा कारोबारी टुन्नू सिंह का शव सड़क कि किनारे पड़ा देखा। कारोबारी का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मृतक कारोबारी के परिजनों को दिए जाने के बाद कारोबारी के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने शव के साथ नासरीगंज-सकड्डी पथ के चांदी चौक को जाम कर दिया और टायर जलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर नारे लगाए।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुट गई है। मृतक के परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। घटना चांदी थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर सरकारी अस्पताल के कैंपस में घटी है। ऐसे में कारोबारी के परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।