बिहार में ठंड से राहत नहीं, पटना समेत कई जिलों में हो रही बारिश

बिहार में ठंड से राहत नहीं, पटना समेत कई जिलों में हो रही बारिश

PATNA : बिहार में मौसम एकबार फिर बदल गया है. पछुआ और पुरवैया के मिलन से पटना समेत कई जिलों में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है. शनिवार की शाम से ही दक्षिणी-पश्चिमी-मध्य बिहार में मध्यम से घने बादलों ने डेरा डाल दिया था. बारिश होने से ठंड और बढ़ गई है. 


पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मुताबिक बिहार के उत्तर-पश्चिम (पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज) और उत्तर-मध्य और उत्तर पूर्व (सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले) में बिजली चमकने और बादलों के गरजने की संभावना है.


वहीं बिहार के दक्षिण-पश्चिम ( बक्सर, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल) दक्षिण-मध्य (पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद) और दक्षिण-पूर्व (भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया) में बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान जताया गया था.


24 जनवरी के लिए पूरे बिहार में अलर्ट

आइएमडी के मुताबिक दक्षिणी बिहार में दक्षिणी-पश्चिमी और उत्तरी बिहार में दक्षिणी- पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है. हवाएं चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 जनवरी को पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सामान्य से मध्यम बारिश होगी. कुछ स्थानों पर ओला गिरने की भी आशंका है.