1st Bihar Published by: mritunjay Updated Sat, 09 Mar 2024 11:19:33 AM IST
- फ़ोटो
ARWAL: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर हर दिन लोगों की मौत हो रही है। ताजा घटना अरवल से सामने आया है, जहां ट्रक और कंटेनर के बीच हुई जोरदार टक्कर में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौतो हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 की है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक पटना की तरफ जा रहा था जबकि कंटेनर औरंगाबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की बीच भीषण टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों चालकों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान नालंदा निवासी विकास कुमार के रुप हुई है। वहीं घायल कंटेनर चालक दिलीप कुमार बलिया का रहने वाला बताया जाता है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हादसे में कंटेनर के खलासी को भी गंभीर चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।