1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Feb 2022 07:36:13 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. खबर नालंदा जिले से है जहां सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. दो बाइक की भिड़ंत एस्तनी तेज थी कि इस हादसे में चाचा भतीजे दोनों की मौत हो गई. और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा रहुई और बिंद थाना के सीमावर्ती इलाके सनसोकरा गांव के समीप हुई है. बताया जाता है कि तेजा बीघा गांव से विकास राय अपने 10 वर्षीय भतीजे रिशु के साथ अपनी दादी सास के मातमपुर्सी के लिए रहुई के सोसन्दी गांव जा रहा था.उसी दौरान दो बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें विकास राय और रिशु दोनों की मौत हो गई. जबकि बाइक पर एक अन्य सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस दुर्घटना में दूसरा बाइक सवार दो व्यक्ति भी जख्मी हुआ. मृतक आपस में चाचा और भतीजे हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.